Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

लोकसेवा एकेडमी कोतमा द्वारा आत्मरक्षा सुरक्षित रखने के लिए किया गया कार्यशाला का आयोजन

भालूमाड़ा-5 जनवरी
लोकसेवा एकेडमी कोतमा द्वारा छात्राओं के आत्मरक्षा और आत्म विश्वास में रहने के लिए और आएदिन होने वाले अपराधों से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें कोतमा क्षेत्र की उभरती कराटे ट्रेनर्स बहनें सुश्री रूपांजली ताम्रकार और रश्मि ताम्रकार ने एकेडमी की छात्राओं को आत्मनिर्भर रहने और आत्मरक्षा से सम्बंधित अलग अलग कराटे ट्रिक्स और स्टैप्स से परिचय कराया, इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का मक़सद हमारी एकेडमी की छात्राओं में आत्मरक्षा के गुर सिखाना था, क्योंकि सभी छात्रायें एकेडमी में दूरदराज के क्षेत्र से भी आती हैं। इस संदर्भ में एकेडमी के डाइरेक्टर मो0नजीर खान जी ने यह बताया कि 10 से 12 किलोमीटर क्षेत्र की छात्राएं भी एकेडमी में क्लास करने आती हैं तो उन्हें हर सम्भव आत्मरक्षा के लिए तैयार रहना ही होगा। लोकसेवा एकेडमी और टच कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट के संचालक श्री अमर गहरवार ने इस संदर्भ में बताया कि पढ़ने वाले सभी बच्चों के लिए यह एक जरुरी व्यायाम है जिसमें मानसिक इनर्जी तो मिलती ही है साथ ही छात्राओं में आत्मनिर्भरता भी आती है। इस पूरे कार्यक्रम में एकेडमी के सभी शिक्षको ने भी हिस्सा लिया और सभी बच्चों में भी एक आत्मविश्वाश देखने को मिला।

Post a Comment

0 Comments