Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जान से मारने मिली धमकी थाने में हुई शिकायत

Shree ram kewat(7772088792)

बुढ़ार थाना अंतर्गत बिक्रमपुर निवासी  मुन्ना ढीमर  ने परिवार सहित थाना पहुच थाना प्रभारी को आप बीती बताते हुए  लिखित शिकायत दिया | जहां शिकायत करते हुए उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें जान से मारने की धमकी लगातार दी जा रही है
बताया गया
पूर्व में भी मुन्ना ढीमर को जान से मारने की कोशिश किया गया था लेकिन वह बेहोश हो गया हमला करने वाले को लगा कि इसकी मृत्यु हो गई छोड़कर चले गए
थाने रिपोर्ट किया गया लेकिन आरोपी के उपर कोई कार्यवाही नही किया गया ,अब फिर से मुन्ना ढीमर के पूरे परिवार को घर से अपहरण कर हत्या कराने की दी जाती है
पूर्व में हुए हमले मुन्ना को गंभीर चोटे आई थी,
अब मुन्ना बहोत ही कमजोर हो चुका है न तो पैसा हैं न तो कोई मेहनत कर पाता है न तो किसी से विवाद करने या लड़ने का छमता नही है  और न ही पैसे है ।
परिवार की सुरक्षा के लिए  लगाया है गुहार इनकी कोई भरोसा नहीं कुछ भी कर सकते है
इस मामले में लिखित शिकायत थाने में दी गई है जहां थाना प्रभारी द्वारा कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments