श्री राम केवट- 7772088792
हर विभागीय कर्मचारी को मित्र समझ कर दे आदेश
वृक्षारोपण के समय श्री उइके ने कहा की हर कर्मचारी को अपना मित्र समझ कर आदेश देना चाहिए ताकि वह निर्भीक होकर कार्य करें और उनके दिमाग में किसी भी प्रकार का मानसिक तनाव ना बने और वे अपने कार्य को हंसते हुए पूर्ण करें इस दौरान विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के साथ पत्रकार मौजूद रहे जिनमें डिंडोरी एडिशनल एसपी शिव कुमार सिंह, एसएन प्रसाद एसडीओपी कोतमा, श्रवण तिवारी, एस ए एफ आरक्षक शंभू दयाल, आरक्षक राजकुमार पत्रकार श्री राम केवट आरक्षक दीपक आरक्षक गणेश आदि मौजूद रहे।
0 Comments