Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेलगांव में जल संरक्षण की अलख, दीवारों पर सजे संदेश, चौपाल में दी गई जल संचय की सीख

 *बेलगांव में जल संकट से निपटने की पहल, जन अभियान परिषद व सारथी संस्था ने किया दीवार लेखन व जागरूकता चौपाल* 



*बेलगांव में जल संरक्षण की अलख, दीवारों पर सजे संदेश, चौपाल में दी गई जल संचय की सीख* 


 अनूपपुर। ग्राम पंचायत बेलगांव में बढ़ते जल संकट को देखते हुए जन अभियान परिषद और सारथी पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण संस्था की ओर से जल संचय अभियान चलाया गया। अभियान के तहत गांव के सार्वजनिक स्थलों पर दीवार लेखन कर जल संरक्षण का संदेश दिया गया, वहीं जागरूकता चौपाल के माध्यम से ग्रामीणों को वर्षा जल संचय और जल स्रोतों के संरक्षण की जानकारी दी गई।


दीवारों पर “जल है तो जीवन है”, “हर बूंद बचाएं, भविष्य सजाएं” जैसे नारे लिखे गए, ताकि लोग पानी की महत्ता को समझें और उसे व्यर्थ बहने से रोकें। चौपाल में वक्ताओं ने बोरी बंधान, खेत-तालाब योजना, सोख्ता गड्ढा निर्माण, कुएं-तालाबों के पुनर्जीवन जैसे उपायों पर विस्तार से जानकारी दी।


वक्ताओं ने कहा कि यदि समय रहते जल संचय पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले वर्षों में गंभीर जल संकट उत्पन्न हो सकता है। इसलिए बारिश के पानी को सहेजना और पारंपरिक जल स्रोतों को संरक्षित करना जरूरी है। कार्यक्रम में महिला समूहों, युवाओं और पंचायत प्रतिनिधियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।


कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक श्री सरीमन साकेत जी, सारथी पर्यावरण संरक्षण एवं जनकल्याण संस्था के अध्यक्ष श्री निखिल कुमार, संस्था उपाध्यक्ष श्रीमति सोनू मिश्रा बेलगांव पंचायत के सचिव श्री ब्रजेश शर्मा, रोज़गार सहायक श्री ब्रजेश त्रिपाठी, ग्राम प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री मनोज जी, महिला समूह, युवा और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। अभियान के दौरान ग्रामीणों ने जल संरक्षण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने और सामूहिक प्रयासों से गांव को जल आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया।

Post a Comment

0 Comments