Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भालूमाड़ा पुलिस ने अडीबाजी कर तोडफोन करने वाले आसामजिक तत्व अभ्यासिक आरोपी को गिरप्तार कर भेजा जेल

फरियादी दयाशंकर केवट पिता बहोसरी केवट उम्र 28 वर्ष निवासी पोंडी थाना भालूमाडा का रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम पोंडी का भुट्ठी उर्फ भोला केवट पिता नूतन केवट के द्वारा घर के अन्दर घुस कर मारपीट करना तथा राजेश कुमार केवट निवासी दारसागर को रोड पर रोक कर मारपीट कर मोटर सायकल में तोड फोड करने की रिपोर्ट पर आरोपी भुट्टी उर्फ भोला केवट पिता नूतन केवट निवासी पोंडी के विरूद्ध 431/2025 धारा 126(2), 296, 115(2), 119(1), 324(4), 331(6), 351(3) बीएनएस का कायम कर विवेचना मे लिया गया । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर श्री मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में अपराध की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी निरी. संजय खलको के नेतृत्व में थाना भालूमाड़ा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए भुट्टी उर्फ भोला केवट पिता नूतन केवट निवासी पोंडी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपी को जेल भेजा गया है । अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको स.उ.नि. कमल किशोर चन्द्रौल आर. 362 विनोद जाटव आर. 310 धर्मेन्द्र यादव की रही ।

Post a Comment

0 Comments