
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देश प्राप्त हुए थे कि दुर्गा उत्सव के दौरान फरार वारंटियों/आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जायें । उक्त आदेश के पालन में थाना रामनगर पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
थाना रामनगर पुलिस द्वारा 05 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी मनोज विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी आमाडांड, थाना रामनगर, जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध निम्न प्रकरण पंजीबद्ध हैं –
1. एसपीएल नंबर 33/2020, अपराध क्रमांक 10/2020, धारा 420, 467, 468, 471, 506 भा.दं.सं. एवं धारा 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट
2. एसपीएल नंबर 34/2020, अपराध क्रमांक 12/2020, धारा 420, 467, 468, 471 भा.दं.सं. एवं धारा 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट
दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को रायपुर से लौटने की जानकारी पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के उपरांत आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, ए.एस.आई. विनोद नाहर, प्रधान आरक्षक अमित पटेल एवं आरक्षक अनुराग सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments