Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शासकीय कन्या विद्यालय बस्ती में शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

अनूपपुर। शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय कन्या बस्ती अनूपपुर में दिनांक 5 सितम्बर 2025 को देश के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया।इस अवसर पर वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद सुभाष कुमार पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. राधाकृष्णन से जुड़ी प्रेरणादायी कहानियों और प्रसंगों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। संस्था प्रधान अजय कुमार प्रसाद ने अपने संबोधन में बताया कि शिक्षक दिवस मनाने का उद्देश्य महान विद्वान, दार्शनिक, देशभक्त एवं कर्मठ व्यक्तित्व डॉ. राधाकृष्णन के आदर्शों को आत्मसात करना है। उन्होंने कहा कि यदि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलें तो निश्चित ही समाज और राष्ट्र की प्रगति में योगदान कर सकते हैं।कार्यक्रम के समापन पर शिक्षिका सरिता प्रजापति ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक अजय कुमार प्रसाद, सरिता प्रजापति, शैल शर्मा एवं स्वाति राव सहित सभी गणमान्यजन और गुरुजनों को विद्यालय की छात्राओं ने पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

Post a Comment

0 Comments