
दिनांक 28.05.2024 को फरियादी कृष्णा कुमार सिंह पिता स्व. रामेश्वर सिंह, उम्र 28 वर्ष, निवासी काटर नं. बी/7 बाबू लाइन राजनगर ने थाना रामनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी मां के स्वर्गवास के कारण वे परिवार सहित ग्राम नोनार, थाना पीरो जिला भोजपुर (बिहार) चले गए थे। दिनांक 25.05.2024 को सुबह करीब 07:00 बजे जब वे अपने घर लौटे तो देखा कि स्टोर रूम की सीट कटी हुई थी और रखी हुई बड़ी पेटी का कुंदा उखड़ा हुआ था।
पेटी खोलकर देखा तो उसमें रखे पुराने पीतल-कांसा के बर्तन (कड़ाही, परात, कलसूप, गिलास, कटोरी, थाली, पतीला, बाल्टी, दिया, प्लेट आदि), पुराना चांदी का पायल, सोने की चैन, चांदी का मेंहदी हाथ का कड़ा एवं नकद ₹2000 चोरी हो गए थे।
इस पर अपराध क्रमांक 223/24 धारा 457, 380 भा.दं.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर एवं एसडीओपी कोतमा – के मार्गदर्शन पर तत्परता से आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई।
• प्रकरण में एक आरोपी को घटना के कुछ समय बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
• दूसरा आरोपी रवि केवट पिता जवाहर केवट उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 19, चोपड़ा शांतिनगर, मनेंद्रगढ़ जिला एमसीवी (छ.ग.) घटना दिनांक से फरार था।
लगातार खोजबीन एवं पतारसी के बाद आज दिनांक 04.09.2025 को आरोपी रवि केवट को गिरफ्तार कर चोरी गया मसरूका बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय कोतमा में पेश किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रामनगर उपनिरीक्षक सुमित कौशिक के कुशल नेतृत्व में
प्रआर 84 सनत द्विवेदी, प्रआर 89 अमित पटेल
,आर 529 अनुराग सिंह, आर 547 अनुराग भार्गव, मआर 317 संगम तोमर का विशेष योगदान रहा।
0 Comments