अनूपपुर।
पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा श्रीमति आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना भालूमाड़ा पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए कुल 4 गिरफ्तारी वारंट और दो स्थाई वारंट तामील किए।
पुलिस ने न्यायालय द्वारा जारी वारंट की तामील करते हुए विभिन्न मामलों के वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इनमें चोरी, विद्युत अधिनियम उल्लंघन, मारपीट, गाली-गलौज और धमकी जैसे मामले शामिल हैं।
गिरफ्तार वारंटी में रसीद अहमद उर्फ रासिद अहमद पिता हबीब अहमद, निवासी वार्ड-07 जमुना, कमलेश सिंह यादव पिता रामप्रीत सिंह, निवासी दैखल,देवेन्द्र कुमार चौहान पिता सथल सिंह, निवासी बदरा,कोमल सिंह पिता चमरु सिंह, निवासी ग्राम बगडुमरा शामिल है वही स्थाई वारंटी सीताराम भरिया पिता आनंद राम भरिया, निवासी ग्राम सकोला,महेश यादव पिता सुख्खू यादव, निवासी ठिहाई टोला भालूमाड़ाइन सभी को गिरफ्तार कर विधिवत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलखो, सउनि रविशंकर गुप्ता, सउनि मणिराज सिंह, प्रआर कृपाल सिंह, प्रआर जितेन्द्र खलखो, आरक्षक देवेन्द्र सिंह एवं विनोद जाटव शामिल रहे।
0 Comments