
दिनांक 28 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 2:30 बजे डायल 112 सर्विस भोपाल के द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम अनूपपुर एवं थाना प्रभारी कोतवाली को सूचना दी गई की बरबसपुर ग्राम में पावर ग्रिड कारपोरेशन के हाई टेंशन लाइन के टावर में एक नवयुवक चढ़ा हुआ है जो कूद कर जान देने की बात कर रहा है।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान के निर्देशन में तत्काल टी.आई कोतवाली अरविंद जैन अपने पुलिस बल सहायक उपनिषक संतोष वर्मा प्रधानारक्षक शेख रशीद , प्रधान आरक्षक खेमराज आरक्षक प्रकाश तिवारी आरक्षक अब्दुल एवं विद्युत विभाग से जे. ई.सुनील मिश्रा, पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया अनूपपुर के मैनेजर प्रवीण गुप्ता के साथ मौके पर पहुंचे जो हाई टेंशन लाइन के टावर पर काफी ऊंचाई पर एक नवयुवक चढ़ा हुआ था जिसने बातचीत पर बताया कि उसकी प्रेमिका ने विगत चार दिन से मोबाइल फोन पर बात करना बंद कर दिया है जिससे वह जान देना चाहता है और साथ में अपने साथ जहर का पैकेट और पानी की छोटी बोतल भी रखा है यदि कूदने से नहीं मरा तो जहर पीकर मर जाएगा ।
टी. आई. कोतवाली अरविंद जैन द्वारा पुलिस थाना के लाउडस्पीकर सिस्टम से हाई टेंशन लाइन के ऊंचे टावर पर काफी ऊंचाई पर लटके नवयुवक की करीब 2 घंटे तक काउंसलिंग की गई और उसे विश्वास दिलाया गया कि उसकी पूरी मदद की जाएगी तब वह नीचे उतरा जिसे सुरक्षित उसके परिवारजन को सोपा गया है। 21 वर्षीय नवयुवक शहडोल जिले का रहने वाला है, जिसने अपनी प्रेमिका के द्वारा पिछले 4 दिन से मोबाइल पर बात न करने से नाराज होकर आत्महत्या का मन बनाकर टावर पर चढ़ना बताया। पुलिस द्वारा नवयुवक को सुरक्षित उसके परिजनों तक पहुंचाया जाकर पूरे मामले को जांच में लिया है।
0 Comments