Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रामनगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही ,गुम हुई 08 वर्षीय बच्ची आधे घंटे में सकुशल बरामद

थाना रामनगर क्षेत्र के सी सेक्टर में आज दोपहर लगभग 3 बजे एक 08 वर्षीय बालिका गुम हो गई थी। परिजन काफी तलाश करने के बाद लगभग शाम 5 बजे थाना पहुंचे और बच्ची के गुम होने की सूचना दी। 👉 सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा तत्काल दो टीमों का गठन किया गया। • एक टीम को बच्ची की तलाश में भेजा गया। • दूसरी टीम को परिजनों से पूछताछ एवं वैधानिक कार्यवाही के लिए लगाया गया। 🔎 पुलिस की सक्रियता और तत्परता से बच्ची मात्र आधे घंटे के अंदर ही अपने परिचित के घर से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दी गई। 📌 *जांच में यह सामने आया कि बच्ची जब स्कूल से लौटी, तो उसके माता-पिता घर पर ताला लगाकर बाहर गए हुए थे, जिससे वह परिचित के घर चली गई थी।* ⚠️ *रामनगर पुलिस की अपील* सभी परिजनों से निवेदन है कि— • बच्चों को स्कूल से लौटते समय घर पर ही मिलें। • उन्हें अनजान व्यक्तियों से दूरी बनाए रखने की सलाह दें। • बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें।

Post a Comment

0 Comments