
पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना रामनगर पुलिस ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है।
👉 थाना रामनगर पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है। इनमें से एक आरोपी 3 वर्ष से फरार स्थायी वारंटी था।
📌 माननीय न्यायालय जेएमएफसी महोदय कोतमा के प्रकरण क्रमांक 10/22 धारा 138 पराक्रम्या अधिनियम के तहत वसूली वारंटी राम दास चौधरी पिता दौलू उर्फ नान दौलू चौधरी उम्र 48 वर्ष निवासी रामनगर को गिरफ़्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
📌 वहीं, माननीय न्यायालय जेएमएफसी महोदय कोतमा के प्रकरण क्रमांक 23/20 धारा 138 पराक्रम्या अधिनियम के तहत 3 साल से फरार स्थायी वारंटी देवशरण पिता हेतराम प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी बरबसपुर थाना भालूमाड़ा को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
🔹 इस त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही में थाना प्रभारी सुमित कौशिक, एएसआई विनोद नाहर, एएसआई उमेश तिवारी, प्र आर अमित पटेल, अनुराग भार्गव एवं आरक्षक मुमताज ख़ान की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments