पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, अति. पुलिस अधीक्षक महोदय श्री इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 11/08/25 को 06.00 बजे लगभग दो चोर तौफिक पिता मोहम्मद रफीक निवासी वार्ड न 13 गेट दफाई भालूमाड़ा, राहुल केवट उर्प पिन्टु पिता स्व. रामप्यारे केवट निवासी डबल स्टोरी भालूमाड़ा को कबाड़ रखे स्टोर में चोरी करने की नियत से घुसे थे जिन्हे सूचना पर घेराबंदी कर बडे मस्खत से उक्त दोनो चोरो को पकड़ा गया है दोनो के विरुध्द थाना भालूमाड़ा में अप.क्र. 352/25 धारा 332, 331(4) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर गिरफ्तार सुदा आरोपियों को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । जेल वारंट पर जिला जेल अनूपपुर दाखिल किया गया!
अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको स.उ.नि. सउनि रविशंकर गुप्ता, आर 294 देवेन्द्र तिवारी, आर 217 प्रवीण भगत।
0 Comments