अनूपपुर।
पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा आरती शाक्य एवं थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरीक्षक संजय खलको के मार्गदर्शन में चौकी फुनगा पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार 13 अगस्त को चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अनुराग अवस्थी के नेतृत्व में व बजरंग दल के सहयोग से हमराह स्टाफ आरक्षक 348 वीर सिंह सहित टीम गश्त एवं जरायम पतासाजी पर थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि पिकअप वाहन (क्रमांक MP18-ZA-8176) में कम जगह में ठूंसकर भैंस पड़ो का अवैध परिवहन किया जा रहा है।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन को बजरंग दल के जिला संयोजक क्षितिज मिश्रा एवं गौ रक्षा प्रमुख घनश्याम तिवारी की मौजूदगी में रोका, जिसमें 8 भैंस पडे मिले। मौके से मोहम्मद हसनैन पिता मोहम्मद इसराइल (27) निवासी चकनारा, थाना मंझनपुर, जिला कौशांबी (उ.प्र.) एवं इख्तिखार कुरैशी पिता शकील कुरैशी (26) निवासी धनपुरी, जिला शहडोल को गिरफ्तार किया गया। वाहन मालिक नूर मोहम्मद कुरैशी (धनपुरी), चौथराम चौधरी (लपटा) एवं सोनू खान (किशनपुर, उ.प्र.) के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ), मध्यप्रदेश कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 6(क), 9, 10, 11 एवं मोटर वाहन अधिनियम की धारा 66/192A, 130/177(3) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। पिकअप एवं भैंसों की कुल कीमत 7 लाख 40 हजार रुपये आंकी गई है।
जब्त भैंसों को खाने-पीने व देखरेख हेतु रामप्रसाद केवट निवासी फुनगा को सुपुर्द किया गया है, जबकि वाहन को चौकी परिसर में सुरक्षित रखा गया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।
0 Comments