Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुरक्षित स्कूल बस अभियान 2.0 : बिना फिटनेस चल रही बस पर कार्रवाई, ₹9,000 जुर्माना

🚸
✍🏻अनूपपुर:-पुलिस अधीक्षक अनूपपुर *श्री मोती उर रहमान* के निर्देश पर यातायात पुलिस द्वारा सुरक्षित स्कूल बस अभियान 2.0 के तहत *सेंट जोसेफ मिशन स्कूल बिजुरी* की बसों की चेकिंग की गई। 🔹 जांच में कुल 08 बसों की जांच की गई 🔹 नियम विरुद्ध पाए जाने पर 08 चालान बनाए गए। 🔹 एक बस (वाहन क्रमांक *MP65 P 0122*) बिना फिटनेस चलाते हुए पाई गई 👉 जांच के दौरान *यातायात पुलिस बच्चों की दोस्त बनी* और उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और ट्रैफिक सिग्नल मानने के फायदे समझाए। 👉*बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक यातायात पुलिस के सवालों के जवाब दिए* और नियमों का पालन करने का संकल्प लिया। कई बच्चों ने कहा कि वे घर जाकर अपने माता-पिता और दोस्तों को भी ट्रैफिक नियमों का महत्व बताएंगे। 🚦 अनूपपुर पुलिस ने अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन से अपील की है कि वे बच्चों को ले जाने वाले वाहनों की फिटनेस, सुरक्षा मानक और नियमों का पालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। 📍यातायात पुलिस अनूपपुर

Post a Comment

0 Comments