Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

आत्महत्या करने के लिए उकसाने वाले आरोपियों को भालूमाड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर मोती-उर-रहमान के निर्देशन मे, श्रीमान् अति. पुलिस अधीक्षक महोदय इसरार मन्सूरी तथा अनु.अधि. कोतमा (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य के मार्ग दर्शन में थाना भालमाडा के मर्ग क्रमांक 58/2025 धारा 194 बीएनएस की जांच की गई दौरान जांच आरोपीगण गणेश प्रजापति व दीपक प्रजापति तथा अर्जुन प्रजापति के द्वारा गांव में अजय कुमार कोल को धमकी देकर बार बार बोलते थे कि तुम्हारी मम्मी सरपंच है साफ सफाई वह अन्य मदों का पैसा निकाल कर खा जाती है साफ सफाई व गांव का काम नहीं करती है इसी बात को लेकर दिनांक 16.08.2025 को आरोपी गण मृतक के साथ विवाद कर मारपीट किए थे एवं उसका मोबाइल फोन तोड़ दिए थे इसके बाद जब भी आरोपी गण मृतक से मिलते थे बोलते थे कि तुम्हारी मम्मी सरपंच है तुम्हारा मामा सरपंच है लेकिन तुम लोग हम लोगों का कुछ बिगाड़ नही पाये बोलकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया मृतक अत्यधिक क्षुब्ध परेशान व प्रताड़ित था जिसके कारण दिनांक 23/8/2025 के शाम करीबन 17.30 बजे अजय कुमार कोल के द्वारा मानसिक रुप से प्रताड़ित होकर अपने घर के आटारी के म्यार की लकड़ी में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । मर्ग जांच पर आरोपीगण गणेश प्रजापति व दीपक प्रजापति तथा अर्जुन प्रजापति के विरूध्द अप.क्र. 379/2025 धारा 108, 115(2), 324(4), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया दौरान विवेचना थाना प्रभारी निरी. संजय खलको की नेतृत्व में आरोपीगणों की पता तलास साईबर सेल की मदद से की गई जो आरोपी गणेश प्रजापति एवं अर्जुन प्रजापति दोनो निवासी लतार का ग्राम पडौर में दस्तयाब हुए जिन्हे गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से आरोपीगणों को जेल भेजा गया है । अहम भूमिका - थाना प्रभारी भालूमाडा निरी संजय खलको, उप निरी. जे.पी. लकडा, स.उ.नि. रविशंकर गुप्ता, प्र.आर. 57 कृपाल सिंह, प्र.आर. 58 जितेन्द्र खलको आर. 294 देवेन्द्र तिवारी, आर. 310 धर्मेन्द्र यादव साईबर प्र.आर. राजेन्द्र अहिरवार, आर. पंकज मिश्रा की अहम भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments