Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शिव मारुति युवा संगठन के सदस्यों के सहयोग से यातायात विभाग अनूपपुर ने 50 से अधिक गायो को पहनाए गए रेडियम बेल्ट, जिससे अंधेरे में भी स्पष्ट बनी रहे दृश्यता

मवेशियों को सड़क दुर्घटना से बचाने अनूपपुर यातायात की पहल
वर्षा ऋतु में जमीन नमी युक्त हो जाने के कारण अक्सर मवेशीयो में रोड पर बैठने की प्रवृत्ति पाई जाती है , रात्रि के समय अंधेरा होने से रोड पर बैठे मवेशी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते ,जिससे वाहन टकराने से उनके दुर्घटना ग्रस्त होने की संभावना रहती है, पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा निर्देशित किया गया है ,कि अनूपपुर जिले में सड़क दुर्घटना में मवेशियों की मृत्यु ना हो इस दिशा में आवश्यक प्रयास करे, रोड पर बैठी गाय को हटाया जाए , रात्रि के समय मवेशी स्पष्ट रूप से दिखाई दें ,इसके लिए रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट बांधे जाएं, जिसके पालन में यातायात प्रभारी ज्योति दुबे द्वारा शिव मारुति युवा संगठन के सदस्यों के सहयोग से कल अभियान चलाकर अनूपपुर शहर की सड़कों पर बैठे लगभग 50 मवेशियों को रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाए गए। इसके पूर्व 70 मवेशियों को रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाए गए थे ,इस प्रकार 120 से अधिक मवेशी को बेल्ट पहनाए जा चुके हैं। **यातायात पुलिस अनूपपुर*

Post a Comment

0 Comments