Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विश्व योग दिवस के अवसर में डॉ. ओ. एन. त्रिपाठी जी के क्लीनिक में योगा किया गया।

विश्व योग दिवस के अवसर पर डॉ. ओ. एन. त्रिपाठी जी के क्लीनिक में योगा किया गया । 


शहडोल 21 जून 2025 चेतराम शर्मा 







विश्व योग दिवस के अवसर पर ग्राम केशवाही के डॉ. ओ. एन. त्रिपाठी जी के क्लीनिक में योग शिविर का आयोजन कर योगा किया गया। जिसमें क्लीनिक के कर्मचारियों, मोहल्ले के लड़के तथा मित्रों ने यहाँ आकर योगा किये। 

डॉ. ओ. एन. त्रिपाठी जी ने बताया की योग का मतलब जोड़ होता है योगा करने से कई लोग जुड़ते हैं। योगा करने से हर तरह की बीमारियों से रक्षा होती है और यदि शरीर में लोगों की बीमारी है तो योगा करने से वह बीमारी धीरे धीरे ठीक होने लगता है इसलिए हर ब्यक्ति को सुबह दैनिक क्रिया के बाद कम से कम 30 मिनट योगा करना चाहिए जिससे शरीर का विकार बाहर निकल जाता है। 

इस अवसर पर डॉ. ओ. एन. त्रिपाठी, रिटायर्ड पंचायत इंस्पेक्टर शिव प्रसाद तिवारी, प्राचार्य भागवत प्रसाद गौतम, प्रतिष्ठित ब्यापारी रमेश प्रसाद गुप्ता, शिक्षक हरी सिंह, प्रतिष्ठित ब्यापारी रघुनंदन जायसवाल, अंकित सोनी, खेमकरण कुशवाहा, धीरज, अंकित शुक्ला,राजू कुशवाहा, अनिल गुप्ता, सोनू सिंह, पार्थ गुप्ता आदि लोगों की उपस्थिति रही है। योगा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद डॉ. त्रिपाठी जी के द्वारा सभी को स्वल्पाहार कराया गया।

Post a Comment

0 Comments