।
आज दिनांक 21
/06/2025 को थाना कोतमा क्षेत्रांतर्गत संचालित सभी होटल/ढ़ाबा संचालकों की बैठक ली गई बैठक में श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्रीमती आरती शाक्य एवं थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक रत्नाम्बर शुक्ल द्वारा सभी होटल ढ़ाबा संलचाकों को समझाईश दी गई कि लोक प्रशांति व कानून व्यवस्था दुरूस्त रखने के रात्रि 11,00 बजे तक होटल ढ़ाबा बंद करना सुनिश्चित करें । इस पर सभी ढ़ाबा/ होटल संचालकों अपनी सहमति दी साथ ही सभी को हिदायत दी गई किसी भी होटल/ढ़ाबा में अवैध रूप से शराब नही पिलायें । उक्त बैठक में द रायल ढ़ाबा , मां की रसोई, न्यु बंजारा होटल , यादव ढ़ाबा , शुक्ला ढ़ाबा , बाम्बई दरबार, गुरू कृपा ढाबा, सलीम ढ़ाबा, हाईवे किंग ढाबा, आदि के संचालक उपस्थित रहे ।
0 Comments