वर्षा ऋतु में रोड पर बैठने वाले मवेशियों को सड़क दुर्घटना से बचाने अनूपपुर यातायात ने शुरू की पहल
रात्रि के समय मवेशियों की स्पष्ट दृश्यता बनाए रखने गले में पहनाए गए रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट
शिव मारुति युवा संगठन के सदस्यों ने भी निभाई सहभागिता**
वर्षा ऋतु में जमीन नमी युक्त हो जाने के कारण अक्सर मवेशी रोड पर आकर बैठते हैं , रात्रि के समय अंधेरा होने से मवेशी स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते ,जिससे वाहन टकराने से उनके दुर्घटना ग्रस्त होने की संभावना रहती है, पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर द्वारा निर्देशित किया गया है ,कि अनूपपुर जिले में सड़क दुर्घटना में मवेशियों की मृत्यु ना हो इसलिए उन्हें सड़क से हटाया जाए तथा रात्रि के समय मवेशी स्पष्ट रूप से दिखाई दें इसके लिए रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट बांधे जाएं, जिसके पालन पालन में यातायात प्रभारी ज्योति दुबे द्वारा शिव मारुति युवा संगठन के सदस्यों के सहयोग से अभियान चलाकर अनूपपुर शहर की सड़कों पर बैठे लगभग 70 मवेशियों को रेडियम रिफ्लेक्टर बेल्ट पहनाए गए।
**यातायात पुलिस अनूपपुर*
0 Comments