Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एक दिवसीय पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 मई को अनूपपुर में, 22 मई तक करें ऑनलाइन पंजीयन

बदलते दौर की पत्रकारिता और चुनौतियों पर मिलेगा विशेषज्ञों से मार्गदर्शन

अनूपपुर। 



पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत पत्रकारों के लिए एक सुनहरा अवसर सामने आया है। राष्ट्रीय श्रमजीवी पत्रकार परिषद जिला इकाई अनूपपुर के तत्वावधान में शनिवार, 24 मई को अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित धनश्री पैलेस (शंकर मंदिर के पास) में एक दिवसीय पत्रकारिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम वर्तमान दौर की पत्रकारिता की बदलती प्रकृति, चुनौतियों और संभावनाओं पर केंद्रित होगा।


परिषद के जिला अध्यक्ष अमित शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण चार सत्रों में विभाजित रहेगा, जिनमें निम्न विषयों पर विशेषज्ञ गहन प्रशिक्षण देंगे:


साइबर और क्राइम रिपोर्टिंग में पत्रकारों की भूमिका

डिजिटल युग में पत्रकारिता के नए आयाम

समाज को दिशा देने में पत्रकारों की जिम्मेदारी

सकारात्मक पत्रकारिता के मायने और महत्व

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत के साथ होगी। इसके पश्चात् अतिथियों द्वारा प्रेरणादायक उद्बोधन और फिर विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण सत्रों का संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर परिषद के राष्ट्रीय, प्रादेशिक और संभागीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

संभागीय अध्यक्ष शहडोल चैतन्य मिश्रा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन अनिवार्य है, जिसकी अंतिम तिथि 22 मई निर्धारित की गई है। बिना पंजीयन किसी को प्रशिक्षण कक्ष में प्रवेश नहीं मिलेगा।

ऑनलाइन पंजीयन लिंक प्राप्त करने हेतु प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला (मोबाइल: 9893825002) से संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments