Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भालूमाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जंगल में चल रहे जुए के अड्डे पर छापा, तीन जुआड़ी रंगे हाथों गिरफ्तार

अनूपपुर।

पुलिस अधीक्षक मोती-उर-रहमान के सख्त निर्देशन में अनूपपुर जिले की भालूमाड़ा पुलिस ने जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोतमा आरती शाक्य के मार्गदर्शन में थाना भालूमाड़ा की टीम ने चुकान के जंगल में जुए के अड्डे पर छापा मारकर तीन जुआरियों को रंगे हाथों धर दबोचा।यह कार्रवाई दिनांक 17 मई 2025 को मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसमें आरोपी ताश के पत्तों पर रुपयों की बाजी लगाकर हार-जीत का जुआ खेलते पाए गए। मौके से 52 ताश के पत्ते और 15 हजार 50 रूपए नगद जब्त किए गए। तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 211/2025 अंतर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी गई है।

गिरफ्तार आरोपी: 

 पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों में राजीव राय उर्फ दादा, पिता गुरु प्रसाद राय (उम्र 38 वर्ष), निवासी ग्राम मलगा थाना रामनगर, विजय कुमार पिता स्व. गुलाब चन्द्र सिंह (उम्र 54 वर्ष) निवासी वार्ड क्रमांक 06 जमुना कालरी, थाना भालूमाड़ा, मल्लू सेन पिता चेतराम सेन (उम्र 32 वर्ष), निवासी ग्राम चुकान थाना भालूमाड़ा

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक संजय खलको के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक प्रदीप पाण्डेय, आरक्षक स्वदेश सिंह चौहान, आरक्षक प्रवीण भगत एवं आरक्षक धर्मेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


भालूमाड़ा पुलिस की इस तत्परता से स्पष्ट है कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस पूरी तरह सतर्क है और ऐसे अपराधों पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है।

Post a Comment

0 Comments