अनुपपुर।
रामनगर थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में लापता हुए एक महिला और एक युवक को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस की इस तत्पर और प्रभावी कार्यवाही से दोनों परिवारों में खुशी का माहौल है।
पहला मामला 15 दिसंबर 2024 का है, जब झिरिया टोला निवासी 45 वर्षीय गिरजा बाई अचानक लापता हो गई थीं। परिजनों की शिकायत पर थाना रामनगर में गुमशुदगी दर्ज कर तत्काल जांच शुरू की गई।
दूसरा मामला 3 मार्च 2025 को ग्राम पिपरहा से जुड़ा है, जहां 24 वर्षीय युवक राजकुमार पाव के लापता होने की रिपोर्ट उसकी माता द्वारा दर्ज कराई गई थी।
दोनों मामलों में पुलिस अधीक्षक अनुपपुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में सतत खोजबीन की गई। तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय सूचनाओं के आधार पर टीम ने दोनों व्यक्तियों को अलग-अलग स्थानों से दस्तयाब किया।
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक अमित पटेल और हरीश डहेरिया की भी अहम भूमिका रही। बरामदगी के बाद दोनों व्यक्तियों को विधिवत प्रक्रिया के तहत उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
रामनगर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना हो रही है।



0 Comments