अनूपपुर।
पुलिस चौकी फुनगा अन्तर्गत ग्राम पंचायत पयारी क्रमांक 1 निवासी ललुआ चौधरी के द्वारा पुलिस चौकी फुनगा में लड़ाई झगड़ा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि मंगलवार शाम करीब 6:15 बजे के आसपास जब वे डब्बा लेकर शौच आदि के लिए गए थे, तभी कुछ गांव के युवक रास्ता रोककर झगड़ा करने लगे।
पीड़ित ललुआ चौधरी का कहना है कि बातचीत के दौरान पहले गाली-गलौज की गई और फिर मारपीट शुरू हो गई। उन्होंने अपने शिकायती पत्र में साफ तौर पर कुछ लोगों के नाम लेते हुए आरोप लगाया है कि सभी ने मिलकर जानबूझकर हमला किया और जान से मारने की धमकी दी।
चौकी प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की सत्यता की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गांव में इस घटना को लेकर चर्चा का माहौल गर्म है। स्थानीय लोग घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।


0 Comments