Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

अदाणी फाउंडेशन द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

अदाणी फाउंडेशन द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन

 (शैलेंद्र विश्वकर्मा)

अनूपपुर। जिले के अदाणी फाउंडेशन द्वारा एसीसी लामाटोला कोल परियोजना क्षेत्र के ग्राम रेउला, लामाटोला, बिचारपुर, गढी, बसखली, ठोढा व बसखला में क्रमशः नि:शुल्क दंत, नेत्र व सामान्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. झलक गांधी,डॉ रोहित उपाध्याय,डॉ सुरज दुबे, डॉ कुरैशी व फार्मासिस्ट स्टाफ के द्वारा ग्रामवासियों का स्वास्थ्य जाँच कर परामर्श दिया गया व सम्बंधित बिमारियों के उपचार हेतु दवाईयां व चश्मा भी वितरित किया गया I  

असहाय लोगों की सेवा करना पुण्य का काम - निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना एक पुण्य का काम है। ऐसे बीमार मरीज जो अपना इलाज नहीं करा पाते उनके लिए निरंतर ग्राम स्तर पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित कर मरीजों को निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाता है। गौरतलब है अदाणी फाउंडेशन एसीसी लामाटोला कोल परियोजना के निशुल्क स्वास्थ्य शिविर से कुल 7 ग्रामों के 716 लोग लाभान्वित हुये।

Post a Comment

0 Comments