पंचायत से नदारत रहते हैं ग्राम पंचायत खोडरी नंबर दो के सचिव
अनूपपुर। अनूपपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोडरी नंबर दो के सचिव के कार्यप्रणाली से ग्रामीण नाखुश है। पंचायत सचिव द्वारा कभी कभार पंचायत ना आने से छोटे-बड़े कार्य के लिए ग्रामीणों को परेशानियोंं का सामना करना पड़ रहा है। अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सचिव राकेश कुमार केवट ज्यादातर पंचायत से नदारद रहते है। जिसके कारण ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे व उनका लाभ नही मिल पा रहा है। इसके अलावा जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र सहित कई जरूरी कार्यो के लिए ग्रामीण सचिव का चक्कर लगाते रहते है। वहीं सचिव द्वारा पंचायत के विभिन्न कार्यो में भी अनिमियताएं बरती गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सचिव को हटाने की मांग की है।
0 Comments