Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

मुख्य मंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत जमगाँव में किया गया

शहडोल



मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत जमगांव में किया गया। शहडोल 06 जनवरी 2025 चेतराम शर्मा जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत जमगांव जिला शहडोल मध्य प्रदेश में आज सुबह 11 बजे से मुख्य मंत्री जन कल्याण शिविर का आयोजन पंचायत भवन में किया गया। श्री मति रानू चंद्रा जनपद सदस्य वार्ड 22 जनपद पंचायत बुढार के आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा सरस्वती माता जी का पूजन वंदन कर किया गया। मुख्य मन्त्री जन कल्याण शिविर में हितग्राही मूलक योजनाओं का आवेदन लिया जायेगा और उनका त्वरित निराकरण की कार्यवाही शासन के द्वारा किया जायेगा। इस शिविर में विभागवार कर्मचारियों की उपस्थिति में हितग्राहियों का आवेदन लिया गया। प्रमुख रूप से -- महिला एवं बाल विकास, राजस्व विभाग, वित्त विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, आदि विभाग से आवेदन लिए गए। ज्यादातर लोगों के द्वारा -- गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, ब्रद्धा पेंसन, जमीन का बंटवारा, जमीन सीमांकन आदि अधिक प्रकरण आते हैं जिनका समाधान शिविर लगाकर शासन के द्वारा किया जा रहा है। इस अवसर पर इनकी रही उपस्थिति --- श्री मति रानू चंद्रा जनपद सदस्य बुढार, सरपंच श्री मति जनत बाई, उपसरपंच संतोष चंद्रा, सचिव शैलेंद्र शुक्ला, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास, राजस्व विभाग के कर्मचारियों एवं ग्राम वासियों की उपस्थिति रही है।

Post a Comment

0 Comments