अनूपपुर। प्रेम अग्रवाल
अग्रवाल समाज ने गुरुवार को अपने पूर्वज महाराजा अग्रसेन को याद किया। जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई समाज की महिला-पुरुष परंपरागत वेश में शामिल थे। समाज के पदाधिकारियों ने महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आरती की। अग्रवाल भोजनालय के संचालक जयनारायण अग्रवाल द्वारा स्वागत की व्यवस्था की गई नवयुवक मंडल द्वारा बस स्टैंड में स्वागत की व्यवस्था की गई होटल गोविंदा के संचालक संतोष अग्रवाल द्वारा स्वागत की व्यवस्था की गई शोभा यात्रा दुर्गा मडिया मंदिर अनूपपुर से मेन रोड होते हुए स्टेशन चौक से होते हुए थाना तिराहा सामतपुर तिराहा होते हुए सरलगन पैलेस पहुंचने के बाद प्रीतिभोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ
0 Comments