अनूपपुर ।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 18 वीं किस्त का वितरण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 05 अक्टूबर 2024 को महाराष्ट्र के वाशिम जिले से किया जाएगा। जिले में 18 वीं किस्त वितरण दिवस को पीएम किसान उत्सव दिवस के रूप में मनाया जाएगा, जिसमें जिला एवं ब्लॉक स्तर पर वर्चुअल कार्यक्रम को देखने की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। कलेक्टर हर्षल पंचोली ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के समुचित क्रियान्वयन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर को तथा ब्लॉक/जनपद स्तर के कार्यक्रम के लिए संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने पीएम किसान उत्सव मनाए जाने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों को जिला एवं ब्लॉक स्तर पर आमंत्रित किए जाने, कार्यक्रम के प्रसारण हेतु जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर समुचित व्यवस्था किए जाने, योजनांतर्गत सभी पटवारियों को ग्राम वीएनओ (ग्राम नोडल ऑफिसर) नियुक्त किए गए हैं उन्हें वर्चुअली इस कार्यक्रम में सम्मिलित किए जाने, अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन My Gov प्लेटफॉर्म के माध्यम से कराया जाकर उक्त कार्यक्रम में लाइव जुड़ने हेतु अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि उक्त कार्यक्रम से जुड़ने हेतु वीडियो कान्फ्रेंस लिंक https://pmindiawebcast.nic.in का उपयोग किया जा सकता है।
0 Comments