आगामी त्यौहार को लेकर थाना भालूमाड़ा में बुधवार को शांति समिति का बैठक जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रमुख रूप से दुर्गा प्रतिमा स्थापना एवं मूर्ति विसर्जन व नवरात्री त्योहार को शांति व सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने हेतु थाना परिषद भालूमाड़ा में थाना प्रभारी एवं नगर पालिका परिषद पसान अध्यक्ष राम अवध सिंह मंडल अध्यक्ष अजय द्विवेदी व नगर के गणमान्य नागरिकों दुर्गा प्रतिमा स्थापना समिति के सदस्यों पत्रकार बंधु पंच सरपंचों की उपस्थिति में त्योहार को शांति व सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने के संबंध में मीटिंग का आयोजन किया गया उपस्थित जनों से त्योहार से संबंधित सुझाव चाहे गए डीजे साउंड को धीमी गति से चलाने व मूर्ति को नगर परिषद पसान द्वारा निर्मित विसर्जन कुंड में ही विसर्जन करने बाबत समझाइए दिया गया बाद बैठक का समापन हुआ बैठक में जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
0 Comments