Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

पुलिस चौकी फुनगा में शांति समिति की बैठक संपन्न

अनूपपुर



पुलिस चौकी फुनगा में बुधवार को अगामी नवरात्रि त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन एएसआई कोमल अर्जरिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ,बैठक में नवरात्र त्यौहार पर शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए त्यौहार मनाए जाने की अपील की गई एवं कहा गया कि विद्युत कनेक्शन लेकर ही पंडाल को रोशन करें एवं डीजे साउंड सर्विस वालों को भी शासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सीमित समय तक ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग करने को कहा गया एवं दुर्गा उत्सव समिति के पदाधिकारीयों को प्रशासन द्वारा चयनित स्थल पर ही मूर्ति विसर्जन करने की हिदायत दी गई एवं कहा गया कि बच्चों को मूर्ति विसर्जन के समय कुंड अथवा अन्य चयनित स्थल से दूर रखें और सावधानी पूर्वक मूर्ति विसर्जन करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चौकी के सहायक उप निरीक्षक कोमल अर्जरिया, सरपंच दिगंबर सिंह, पूर्व सरपंच नारेंद्र सिंह, मुबारक अली, आशीष, रणविजय सिंह, सहित आसपास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी एवं पत्रकार गण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments