प्रकाश कॉस्मेटिक्स पर मिलेगी मातारानी की श्रंगार सामग्री फुनगा में संचालक ने श्रंगार सामग्रियों से सजाया जनरल स्टोर
अनूपपुर /फुनगा -
नवरात्रि का पर्व आरंभ हो गया है, जगह-जगह भक्तों के द्वारा मातारानी की पूजन अर्चन के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है, वहीं मातारानी की पूजा के सामग्रियों एवं महिलाओं के श्रृंगार की उपलब्धता लोगों को फुनगा स्थित प्रकाश कॉस्मेटिक जनरल स्टोर में मिलेगा, फुनगा सहित आस-पास के ग्रामीणों को जनरल स्टोर से सभी प्रकार की पूजन एवं श्रृंगार की सामग्रिया उपलब्ध हो जायेगी, प्रकाश ने सभी श्रृंगार को अपने दुकान में ग्राहकों को रखी है, लाल चुनरी, चूडी, बिछिया, इत्र, सिंदूर, महावर, बिन्दी, मेहंदी, काजल, चोटी, मंगलसूत्र या गले के लिए माला, पायल, नेलपॉलिश, लाली, कान की बाली और चोटी में लगाने के लिए रिवन सहित ऐसे अनेक सामग्रियां ग्राहकों को आसानी से मिल सकेगी।
0 Comments