अनूपपुर।
भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 अक्टूबर गांधी जयंती को स्वच्छता पखवाड़े के रूप में मनाते हुए अपने ग्रह ग्राम पंचायत दैखल में मंदिर एवं शिवालयों पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश देते हुए नवयुवकों को प्रेरित करने का कार्य किया गया है, रामदास पूरी द्वारा शिव मंदिर एवं दुर्गा पंडाल के आसपास कचरे की साफ सफाई की गई एवं नवयुवकों को भी अपने घर के आस-पास साफ सफाई और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की गई वहीं भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत नवयुवकों को सदस्यता लेने के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें सदस्यता अभियान की जानकारी दी गई इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रामदास पुरी, सरपंच दिगम्बर सिंह,पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रकाश नामदेव, मीडिया प्रभारी मंडल फुनगा दिगंबर शर्मा, मदन पुरी, सहित अन्य नवयुवक एवं समाजसेवी मौजूद रहे।
0 Comments