Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

लायंस क्लब अनूपपुर ने जन सहयोग से किया श्रमदान

 अनूपपुर। प्रेम अग्रवाल 



2 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर लायंस क्लब अनूपपुर टाउन द्वारा रजहा तालाब वार्ड नंबर १० में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में जनसहयोग से श्रमदान कर सफ़ाई की गई,भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान दिवस के अंतिम दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर लायंस क्लब सदस्य लायन रामखेलावन राठौर लायन चन्द्रकांत पटेल,लायन हरिनारायण खेडिया,लायन लायन मुकेश ठाकुर, लायन राजेन्द्र कुमार बियाणी, लायन अमरदीप सिह ,लायन दीपक सोनी लायन असीम मुखर्जी, लायन पी एस राउत राय , लायन शिवकुमार गुप्ता सहित जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वासुदेव चैटर्जी ,रामाधार गौतम ,डी एस राव विजय राठौर एवं ग्राम अनूपपुर बस्ती के नव युवा तथा समाज के लोगों से मिल कर रजहा  तालाब स्थित हनुमान मंदिर परिसर एवं तालाब के किनारे अनावश्यक झाड़ियों साफ़ कर स्वच्छता अभियान चलाया गया इस अवसर पर वार्ड के लोगों ने स्वछता अभियान को सराहते हुए वास्तविक सेवा किए जाने की चर्चा की और उपस्थित श्रमदान कर रहे लोगों ने यह तय किया कि आने वाली १९ अक्टूबर को पुनः सभी लोग उपस्थित होकर इस स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुऐ तालाब के किनारे मेढ पर उगी झाड़ियों की सफ़ाई कर तालाब को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास करेंगे।

Post a Comment

0 Comments