अनूपपुर।
देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया इसी क्रम में ग्राम पंचायत दैखल में भी ग्राम सभा का आयोजन किया गया जहां सर्वप्रथम देश के राष्ट्रपिता को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया एवं ग्राम सभा का शुभरंभ किया गया जहां विभिन्न विषयों पर चर्चा कर शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में चर्चाएं हुई और लोगों के समस्याओं को सुना गया तथा ग्राम पंचायत सचिव द्वारा शासन द्वारा जारी एजेंडा को पढ़कर सुनाया गया जिसमें प्रमुख रूप से महात्मा गांधी नरेगा योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 लेबर बजट की वार्षिक कार्य योजना, प्रधानमंत्री पोषण आहार मध्यान भोजन नियमित वितरण व्यवस्था सहित अन्य एजेंडों पर चर्चाएं हुई। कार्यक्रम में नशामुक्ति का संकल्प सरपंच द्वारा दिलाया गया इस दौरान सरपंच दिगम्बर सिंह, सचिव सुरेश गुप्ता,ए एन एम ऊषा प्रजापति,ग्राम सभा अध्यक्ष धनपाल सिंह, मोबलाईजर कौशिल्या पुरी भोले प्रसाद जोगी,पंच रामदीन सिंह, दिगम्बर कश्यप, शिवदयाल सिंह, भागीरथी सिंह, प्रेमदास चौधरी,सुकमाना बाई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्रोपती दुबे,जानकी महरा,आशा गोस्वामी, लक्ष्मण केवट सहित अन्य मौजूद रहे।
0 Comments