Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जर्जर सड़क को लेकर किया धरना प्रदर्शन

जिला पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों के साथ मिलकर जर्जर सड़क को लेकर किया धरना प्रदर्शन 




कोतमा। कोतमा से निगवानी मार्ग में मोजर बेयर पावर प्लांट के द्वारा गढ़ी गांव के समीप स्थित गड्ढे में फ्लाई ऐश का भराव किया जा रहा है जिसके कारण भारी वाहनों के आवागमन के कारण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित या सड़क पूरी तरह से जर्जर हो गई है। जिसकी मरम्मत की मांग को लेकर के शुक्रवार को जिला पंचायत सदस्य राम जी रिंकू मिश्रा के द्वारा ग्रामीणों के साथ कोतमा निगवानी तिराहे पर सुबह से धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया गया। जहां इस मार्ग पर निवासरत ग्रामों के सैकड़ो ग्रामीण भी इस आंदोलन में सम्मिलित हुए। धरना प्रदर्शन स्थल पर तहसीलदार ईश्वर प्रधान के द्वारा पहुंच करके जिला पंचायत सदस्य को आश्वासन देते हुए बताया गया कि सड़क में स्थित गड्ढे के भराव का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है जहां मरम्मत का कार्य गड्ढों के भराव के पश्चात किया जाएगा। धरना प्रदर्शन स्थल पर ग्रामीणों ने यह भी बतलाया कि भारी वाहनों की आवागमन की वजह से आए दिन दुर्घटना की स्थिति बनी होती है जिसको देखते हुए इस मार्ग पर फ्लाई ऐश करने वाले वाहनों का प्रवेश वर्जित कियाजाए। कंपनी पावर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई ऐश को कहीं अन्य स्थान पर भराव करें इससे ग्रामीणों को सिर्फ नुकसान ही हो रहा है स्थानीय ग्रामीणों को इससे कोई फायदा नहीं मिल रहा है। जिला पंचायत सदस्य ने कहा कि यदि आश्वासन के पश्चात मरम्मत कार्य नहीं किया गया तो आगे भी वह आंदोलन करेंगे।

Post a Comment

0 Comments