लायंस क्लब अनूपपुर टाउन का वर्ष 2024-25 के लिए लायन सरला भदौरिया ने अध्यक्ष पद की शपथ मुख्य अतिथि बिलासपुर के पूर्व डि० गर्वनर लायन प्रीतिपाल बाली ने कार्यकारणी के पदाधिकारीयो ने शपथ दिलाई। विशिष्ट अतिथि जोन चेयरमैन मंजुलिका करन (मनेन्द्रगढ़) रही।
लांयस क्लब अनूपपुर टाउन के वर्ष 2024-25 के लिये रविवार को 29वीं कार्यकारिणी को मनेन्द्रगढ़ के शपथ अधिकारी लायन कौशल अरोरा ने नये अंदाज मे सरला भदौरिया को क्लब के अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। इसके साथ ही कौशलेन्द्र सिंह एंव प्रतापसिंह रावत राय को उपाध्यक्ष, रीतू सोनी को सचिव, सरोज वियाणी सहसचिव, मुकेश ठाकुर कोषाध्यक्ष, नीरूपमा पटेल को टवेल टवीस्टर, लक्ष्मी खेडिया को टेमर, डा० असीम मुखर्जी को जनसम्परर्क, अमरदीप सिंह को क्लब मेम्बरशिप चेयरपरसन, चन्द्रकांत पटेल क्लब एडमिनेस्टेटर, अशोक शर्मा क्ल्ब एलसीआई कोडिनेटर, हरिनारायण खेडिया क्लब सर्विस चेयरपरसन, दुगेन्द्रसिंह भदौरिया क्लब मार्केटिंग चैंसरपरसन, तथा संतोष अग्रवाल, शिवकुमार गुप्ता दीपक सोनी, राजेन्द्र कुमार वियाणी, अन्नपूर्णा शर्मा, डॉ० एससी राय, रामखेलावन राठौर, राकेश गौतम, पुष्पाा गौतम, शशि तिवारी, प्रज्ञासिंह, तृप्ती राठौर को क्लब निर्देशक के रूप में शपथ दिलायी गई। इस दौरान दो नये सदस्यों उमेश गुप्ता एंव उनकी पत्नी लक्ष्मी गुप्ता को भी मुख्य अतिथि पूर्व डि० गर्वनर लायन प्रीतिपाल बाली ने शपथ दिलायी।
0 Comments