अनूपपुर - 9 जुलाई 2024
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड अनुपपुर एवं उपखण्ड पुष्पराजगढ़ में फलदार वृक्ष रोपित किए गए कार्यपालन यंत्री श्री एच. एस. धुर्वे के उपस्थिति में पौधरोपण का कार्य किया गया। पौधरोपण कार्य में विभाग के सहायक यंत्री विशाल गेड़ाम, विकास मोदनवाल, उपयंत्री दीपक साहू, नीलिमा सिंह, विकासखंड समन्वयक गोकुल प्रजापति, पी. एम. यू. टीम से दिलीप शर्मा के साथ अन्य कर्मचारियों ने पौधरोपण कर पौधों के संरक्षण का संकल्प व्यक्त किया ।
0 Comments