अनूपपुर ।
कहा जाता है कि युवाओं का ही युग है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अनूपपुर के मंडल अध्यक्ष रवि दुबे नें एक पेड़ मां के नाम अभियान कार्यक्रम अंतर्गत अनूपपुर ग्रामीण मंडल में पंचायत एवं नगर परिषद के प्रभारियों की सूची जारी की है जिसमें मुख्य रूप से निशांत सिंह को अनूपपुर ग्रामीण मंडल अंतर्गत मंत्री पद का दायित्व दिया गया है इसके पहले भी निशांत सिंह अपने नेक कार्यों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहते हैं धार्मिक कार्य हो या फिर खेलकूद सब में अपना दायित्व बराबर निर्वहन करते आ रहे हैं, जिसके लिए उन्हें समस्त अनूपपुर जिले के भाजपा नेताओं सहित ईस्ट मित्रों ने बधाई दी है । बधाई देने वालों में उनके बड़े- छोटे भाइयों में सचिन पुरी, संदीप पुरी,पार्षद पवन चीनी, अमरजीत सिंह, नीरज चतुर्वेदी, अखिलेश सिंह, सौरभ सिंह, संजय ओटवानी, प्रभाकर राव बरगट, चंदन द्विवेदी, बृजेंद्र द्विवेदी, नीरज मिश्रा, संतोष श्रीवास्तव, पार्षद दीपक कोल, शालू विश्वकर्मा, रवि विश्वकर्मा सहित समस्त अमलाई के नगर वासियों नें बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है ।
0 Comments