Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

जनपद सदस्यों के आंदोलन के बाद अब सरपंच सचिवों ने भी भरी हुंकार

जनपद सदस्यों के आंदोलन के बाद अब सरपंच सचिवों ने भी भरी हुंकार 

कहा स्वार्थ से प्रेरित है जनपद सदस्यों की मांग, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन


अनूपपुर। मध्य प्रदेश सरपंच सचिव रोजगार सहायक संगठन के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए जनपद पंचायत अनूपपुर के जनपद सदस्यों द्वारा सौंपे के विज्ञापन से ग्राम पंचायत के अधिकारों को संरक्षण प्रदान करने की मांग कलेक्टर से की है। 

ज्ञापन में संगठन में उल्लेखित कर बताया कि जनपद सदस्यों के द्वारा बीते दिनों कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए ग्राम पंचायत के निर्वाचित सरपंच पंच एवं सचिव तथा रोजगार सहायकों के ऊपर निजी स्वार्थ सिद्ध करने के लिए नाजायज रूप से दबाव बनाया जा रहा है। ज्ञापन में यह बताया गया है कि ग्राम पंचायत एक स्वतंत्र निकाय है जहां पांच तथा सरपंच के अतिरिक्त कोई भी ग्राम सभा की बैठक में भाग नहीं ले सकता है तथा ग्राम पंचायत को यह अधिकार विधि द्वारा प्रदान किए गए हैं। जिसके आधार पर ग्राम पंचायत स्वीकृत कार्यों को क्रियान्वित करती है। लेकिन जनपद सदस्यों के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से जो मांग की गई है वह विधि विरुद्ध है तथा ग्राम पंचायत के अधिकारों का हनन प्रतीत होता है जिसको लेकर के संगठन के द्वारा जनपद सदस्यों के द्वारा दिए गए ज्ञापन पर आपत्ति जताते हुए कलेक्टर से ग्राम पंचायत के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

Post a Comment

0 Comments