अनूपपुर
देशभर में बारिश का मौसम शुरू हो गया है और इस बारिश के मौसम के बीच सर्पदंश की घटनाएं लगातार देखने को मिल रहा है, कुछ दिन पूर्व संस्था के अध्यक्ष ने वीडियो कॉल के माध्यम से प्राथमिक उपचार देकर 3 लोगो की जान बचाई थी । वहीं सर्पदंश की जागरूकता को लेकर प्रणाम नर्मदा युवा संघ की टीम लगातार जन जन तक जानकारी को फैलाने में लगी हुई है। इसी बीच संस्था के कार्यकर्ता कमलेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को समीपस्थ विद्यालय राजपूत उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय अमरहा में सर्पदंश जागरूकता का कार्यक्रम रखा । कार्यक्रम में सर्पों की प्रजाती, सर्पों के प्रकार के साथ ही विषैले एवं विषहीन सर्पों की पहचान के बारे में भी बताया गया। सर्पदंश के बाद प्राथमिक उपचार किस प्रकार से किया जा सकता है इसके विषय में भी विस्तार से समझाया गया । कार्यक्रम में सपेरों के द्वारा सर्पों पर किए जाने वाले अत्याचार से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया गया । सपेरों का ऐसा व्यवहार सर्पों के प्रति सुनकर व देखकर सपेरों का बहिष्कार करने का निर्णय भी विद्यार्थियों द्वारा लिया गया, साथ ही सर्प व सर्पदंश से जुड़ी अंधविश्वास पर विस्तार से चर्चा किया गया
कार्यक्रम में 150 से अधिक छात्र छात्रा उपस्थित रहे । कार्यक्रम से सभी विद्यार्थी लाभान्वित हुए ऐसी उनकी प्रतिक्रिया भी देखने व सुनने को मिली । कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्राचार्य कौशल सिंह तोमर , एवम अध्यापक उत्तम सिंह परमार , वीरेंद्र सिंह तोमर एवम कमल सिंह जी आदि की उपस्थिती में हुआ । विद्यालय ने इस कार्यक्रम के लिए संस्था का आभार प्रकट किया एवम शुभकामनाएं दी।
0 Comments