अनूपपुर - 05 जनवरी 2023
जिले में लगातार पशु तस्करी का कारोबार बढ़ता ही जा रहा था, जिस पर हाल ही के दिनों फुनगा चौकी प्रभारी सुमित कौशिक के नेतृत्व में दो वाहनों को पकड़कर दो दर्जन से ऊपर मवेशियों को सुरक्षित छुड़ाते हुए पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की थी। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा वहीं पशु तस्कर भी भय खाने लगे। चौकी प्रभारी सुमित कौशिक की इस कार्यवाही को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा प्रशंसा की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिस प्रकार से फुनगा चौकी प्रभारी के नेतृत्व में पशु तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही की गई थी, इससे जिले में यह साफ संदेश जाता है कि पुलिस पशु तस्कर के विरुद्ध आगे भी कार्यवाही करेगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि हमने जिले के प्रत्येक थाना प्रभारियों को निर्देश देकर रखे हैं कि अगर कहीं भी पशु तस्करी होती है तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही पुलिस करें।
0 Comments