भालूमाड़ा ।
सुरेश शर्मा
अनूपपुर पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल के द्वारा सामाजिकअपराध सूदखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे धर पकड़ अभियान के तहत 2 सितंबर 2021 को थाना भालूमाडॉ पुलिस ने एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के बाजारों में मुनादी करते हुए 3 सितंबर 2021 को दोपहर 2:00 बजे से थाना भालूमाडॉ अंतर्गत SECL जमुना कॉलरी बंकिम बिहार गेस्ट हाउस में सूदखोरों के खिलाफ शिकायत के लिए शिविर का आयोजन किया गया है
जिसमे आम जनता से अपील की गई है कि जो भी लोग सूदखोरों के चंगुल में फंसे हुए हैं और उनसे परेशान हैं जिनमें ज्यादातर लोग कालरी श्रमिक है और सूदखोर उन्हें पैसे देने की एवज में उनके बैंक पासबुक एटीएम या अन्य किसी प्रकार के दस्तावेज गिरवी के रूप में सूदखोर अपने पास रखे हुए हैं ऐसे सभी लोग पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं जिससे जिससे आम लोगों को सूदखोरों से राहत मिल सके और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करते हुए समाज से सूदखोरी का अपराध बंद हो सके और ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित हो सके शिविर में आम आदमी को किसी भी प्रकार से डरने व भयभीत होने की जरूरत नहीं है पीड़ित परिवार के लोग अथवा पीड़ित स्वयं आकर अपनी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के समक्ष कर सकते हैं अनूपपुर पुलिस ने यह ठाना है सूदखोरी को जड़ से मिटाना है नारों के साथ नगर के बाजार में पुलिस के वाहन के माध्यम से एलाउंसमेंट किया गया साथ ही साथ थाना क्षेत्र के आसपास लगे ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित होने वाले शिविर की जानकारी वहां के सरपंचों को दी गई है और उनके माध्यम से भी आम लोगों को जानकारी प्रदान की गई है ज्ञात हो कि ज्यादातर लोग ग्रामीण क्षेत्रों के रहवासी हैं जो कॉलरी में नौकरी तो करते हैं लेकिन कम पढ़े लिखे होने के कारण अक्सर उनका शोषण सूदखोरों के द्वारा वर्षों से किया जाता रहा है और वे लोग अपनी पीड़ा किसी को बता नहीं पा रहे थे भालूमाडॉ पुलिस ने क्षेत्र के समस्त लोगों से भी इस शिविर की जानकारी साझा करने लोगों को जागरूक करने के लिए अपील की है। फुनगा चौकी प्रभारी द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्रों में एलाउंसमेंट करते हुए सूदखोरों से सावधान रहने एवं शिविर में पहुंच कर अपनी समस्या बताने की अपील की गई है।
2 Comments
थाना भालूमाड़ा और पसान के कुछ लखपति लोग ऐसे ही सूदखोरी में संलिप्त है जिनका कोई भी कुछ बाल भी नही उखाड़ सकता क्योंकि इनके साथ मंत्री जी है इनकी मुट्ठी में पूरा थाना है कमीसन लेकर केस को रफा दफा करवाते है इससे बड़ा सूदखोरी और क्या हो सकता है
ReplyDeleteआप शिकायत कराइये जरूर कार्यवाही होगी
Delete