Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सूदखोरों से डरने व भयभीत होने की जरूरत नहीं है आम जनों का सहयोग रहा तो तीन-चार माह में होगा सूदखोरी का सफाया - पुलिस अधीक्षक

भालूमाड़ा

सुरेश शर्मा




अनूपपुर पुलिस द्वारा सूदखोरों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भालूमाडॉ अंतर्गत एस ई सी एल जमुना कॉलरी बंकिम विहार में जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जहां मुख्य अतिथियो में शहडोल संभाग के एडीजी जी जनार्दन राव अनूपपुर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल जीएम जमुना कोतमा क्षेत्र जीएम हसदेव क्षेत्र जीएम सोहागपुर जीएम जोहिला क्षेत्र सहित संभाग के बैंक अधिकारी एलडीएम  एसईसीएल के अधिकारी पुलिस विभाग के अधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।

         आयोजित जन जागरूकता शिविर का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित अतिथियों का संक्षिप्त परिचय कराते हुए उनके द्वारा इस अभियान में दिए गए सहयोग की सराहना करते हुए उनका स्वागत अभिनंदन किए तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक ने शिविर के आयोजन के महत्व को लोगों के लिए बताया की अभियान की सफलता के लिए पीड़ित जनों को आगे आकर अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी और पीड़ित लोगों के मन में जो अभी तक डर व भय बना हुआ है उसे दूर करना है आपने बताया कि कुछ दिन पहले 11 लोगों के खिलाफ की गई कार्यवाही के बाद कई तथ्य सामने आए हैं जिसमें किस तरह से लोगों के साथ धोखा किया गया इन बातों को पुलिस अधीक्षक महोदय ने एक कहानी के रूप में भी प्रस्तुत किया जिससे यह साबित होता है कि सूदखोरी का यह अपराध कितना भयानक और दर्दनाक है पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो लोग भी शिकायत किए हैं या शिकायत करना है उन्हें किसी भी प्रकार से डरने की जरूरत नहीं है। इस कुरीति को रोकने के लिए यदि आज आएंगे नहीं आएंगे आने वाले समय में आपके बच्चे आपकी पीढ़ी इसलिए अपने लिए अपने आने वाली पीढ़ी के लिए बच्चों के लिए सामने आइए शिकायत कीजिए अभी हुई शिकायत के बाद पीड़ित के परिजनों उनके अपने लोगों को भी कुछ धमकी दिए जाने की खबरें आई हैं उन्हें डराया धमकाया जा रहा है कि फला अधिकारी कितने दिन यहां रहेंगे 1 साल 2 साल अधिक से अधिक 3 साल लेकिन आप सभी को डरने की जरूरत नहीं है आम जनता का  सहयोग रहा तो तीन-चार माह के अंदर ही सूदखोरी और उसके इस कारोबार को जड़ से समाप्त किया जा सकता है आपने बताया कि जिले भर में सूदखोरी की शिकायत करने के लिए 22 स्थानों पर लेटर बॉक्स लगाए जाएंगे जिसमें आप लोग अपनी शिकायत  उस लेटर बॉक्स में डाल सकते हैं और वह लेटर बॉक्स अनूपपुर में ही खोला जाएगा सूदखोरी के संबंध में आपने बताया कि यदि बैंकों में भी कोई शिकायत है उस पर भी लोग अपनी जानकारी या शिकायत दे सकते हैं कालरी क्षेत्रों में प्रबंधन द्वारा सूदखोरी के खिलाफ जन जागरण अभियान में पूरा सहयोग करते हुए इस विषय पर भी कॉलरी श्रमिकों को जागरूक करने की पहल प्रबंधन द्वारा की जाएगी।

       अनूपपुर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा ने भी शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस अभियान में प्रशासन का पूरा सहयोग है और इस कार्य के लिए पुलिस विभाग का सराहनीय योगदान रहा है इस सामाजिक अपराध को रोकने के लिए आप लोगों को आगे आना होगा और पूरा शासन प्रशासन आम लोगों के साथ हैं किसी से डरने या घबराने की जरूरत नहीं है वित्तीय साधनों के उपयोग के लिए आप लोग सही रास्ता चुने बैंकों के माध्यम से लेनदेन करें उसमें यदि कोई शिकायत या परेशानी आती है तो लोग 181 में शिकायत कर सकते हैं अथवा हमें जानकारी दे सकते हैं।

कार्यक्रम में संभागीय बैंक अधिकारी एलडीएम ने भी आम जनों को बैंक में होने वाली जालसाजी से सावधान रहने के बारे में आम जनों को जानकारी दिए बैंक पासबुक एटीएम आधार कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेज आपका अपना दस्तावेज है इसे किसी के साथ शेयर ना करें इसे किसी को ना दें अन्य प्रकार की सुरक्षात्मक बातें आपने लोगों को बताएं।


    कार्यक्रम में उपस्थित शहडोल संभाग के एडीजी जी जनार्दन राव ने बताया कि इस अभियान के लिए काफी समय से तैयारी की गई थी इसके लिए पूर्व में सोहागपुर कॉलरी क्षेत्रों में सूदखोरों के विरुद्ध अभियान चलाया गया था जिसमे बड़ी सफलता मिली थी और उससे के बाद अनूपपुर जिले में भी यह कार्यवाही की गई है सूदखोरी एक सामाजिक अपराध है जिसमें कालरी क्षेत्र के आदिवासी अंचलों में लोग इस अपराध से परेशान हैं अनूपपुर कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के द्वारा जो कार्यवाही की गई और जो जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया यह अत्यंत सराहनीय है आपने बताया कि आम लोगों को आगे आकर सूदखोरों के खिलाफ शिकायत करना होगा उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है आपने बताया कि कालरी क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान के लिए एस ई सी एल के विभिन्न महाप्रबंधक से एवं  एसईसीएल के सीएमडी से भी बात किया गया है और आने वाले समय में एसईसीएल के मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ में कालरी क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जाएगा किसी भी अपराध को छूट नहीं दी जाएगी खबरें हैं कि क्षेत्र में जुआ सट्टा शराब गाजे का भी अवैध कारोबार हो रहा है जिस पर भी कार्यवाही की जाएगी किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल में डाला जाएगा।

      कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने  अतिथियों से संवाद करते हुए खुलकर अपनी शिकायत सबके सामने रखी जिसमें ज्यादातर शिकायतें बिजुरी रामनगर के क्षेत्रों की रही वही शिविर में कोतमा अनुभाग के सभी थानों के द्वारा शिकायत के लिए स्टॉल लगाए गए थे जहां लोगों ने अपनी अपनी शिकायतें भी दर्ज कराई हैं कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा झंडी दिखाकर जन जागरूकता रथ को रवाना भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments