मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त ताम्रपत्र सौंपगें पूर्व विधायक रामलाल रौतेल
अनूपपुर-2 अगस्त 2021
पूर्व विधायक रामलाल रौतेल |
नगर के दो लोकतंत्र सेनानी मीसाबंदियों का शुक्रवार, 3 सितंबर को सार्वजनिक अभिनन्दन किया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मीसाबंदी मूलचंद अग्रवाल एवं मीसाबंदी घनश्याम दास गुप्ता को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रेषित ताम्रपत्र प्रदान करके अनूपपुर के पूर्व विधायक , केन्द्रीय अजजा मोर्चा के सदस्य, अजजा आयोग के पूर्व अध्यक्ष रामलाल रौतेल अभिनन्दन करेंगे।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए श्री रौतेल ने बतलाया कि 3 सितम्बर, शुक्रवार की शाम 5 बजे, होटल वृन्दावन में नगर के गणमान्य नागरिकों, भाजपा कार्यकर्ताओं, पत्रकार बन्धुओं की उपस्थिति लोकतंत्र सेनानियों को ताम्रपत्र प्रदान करके एवं साल ,श्री फल से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने नगर के सभी गणमान्य जनों, पत्रकार बन्धुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
0 Comments