सुरेश शर्मा
भालूमाड़ा-26 मार्च 2021
दहेज में बोलेरो गाड़ी एवं दो लाख नगद नहीं लाने पर ससुराल वालों ने बहू को मारपीट करके घर से निकाल दिया जिसकी शिकायत पीड़िता द्वारा थाना भालूमाडॉ में दर्ज कराई गई है भालूमाडॉ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है।प्राप्त जानकारी में दयाराम यादव निवासी ग्राम देवगांव थाना भालूमाडॉ अपनी बेटी की शादी बड़े ही धूमधाम व रीति रिवाज से 7 मई 2020 को राम नरेश यादव पिता लखन यादव निवासी बल बहरा थाना जैतहरी के साथ किया था शादी में लड़की के पिता ने अपने हास्य अथवा सामाजिक रूप से जितना उनसे बन पड़ा उतना दान दहेज भी अपनी बेटी को दिया था।
शादी के बाद जब बेटी ससुराल गई तब सात आठ दिन तक तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन उसके बाद पीड़िता के ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए परेशान करना चालू कर दिए पीड़िता का कहना है कि उसके पति राम नरेश यादव ससुर लखन यादव सास गीता उर्फ मुन्नी उस पर दो लाख नगद एवं बोलेरो गाड़ी लाने के लिए लगातार दबाव बनाते रहे हैं और आए दिन उसके साथ मारपीट गाली-गलौज कर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान करते थे। यहां तक कि ससुराल वाले पीड़िता को यह भी धमकी दी है कि यदि तुम अपने घर से बोलेरो गाड़ी और दो लाख रुपए नहीं लाओगे तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे।
मई 2020 को पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिए तब पीड़िता ने अपने पिता को फोन करके बुलाई और अपने पिता के साथ अपने मायके ग्राम देवगवा आ गई और घटना की सारी बात अपने माता-पिता परिजनों को बताई इसके बाद भी सामाज का ध्यान रखते हुए पीड़िता इस इंतजार में थी कि शायद उसके ससुराल के लोग मान जाएंगे और उसे लेने आएंगे लेकिन समय गुजरने के बाद भी जब उसके ससुराल वाले उसे लेने नहीं आए तब पीड़िता ने 26 मार्च 2021 को थाना भालूमाडॉ में अपने पिता दयाराम चाचा शिव प्रसाद यादव के साथ पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई जिस पर भालूमाडॉ पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर धारा 498 ,294, 506, 34 ,का मामला दर्ज करते हुए विवेचना में लिया है।
0 Comments