Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

होली पर्व को लेकर थाना भालूमाडॉ में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक

     सुरेश शर्मा

    ✍️✍️✍️✍️

  भालूमाड़ा-- 26 मार्च 2021




आगामी 28 - 29 मार्च को रंगों का त्योहार होली पर्व को मनाने के लिए शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने एवं कोरोना महामारी के दिन-ब-दिन बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सुरक्षात्मक मानकों को ध्यान में रखते हुए होली पर्व को मनाने के लिए थाना भालूमाडॉ में शांति समिति की बैठक कोतमा एसडीओपी शिवेंद्र सिंह बघेल, थाना प्रभारी भालूमाडॉ हरिशंकर शुक्ला, पसान नगर पालिका सीएमओ रामसेवक हलवाई के आतिथ्य में संपन्न हुई।

       बैठक में मुख्य रूप से देशभर में बढ़ते कोरोनावायरस बीमारी से बचाव को ध्यान में रखते हुए त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी एकमत नजर आए ।


साथ ही साथ शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए त्योहार मनाने के लिए उपस्थित जनों ने अपने अपने विचार भी व्यक्त किए जिसमें यह बताया गया कि त्यौहार मनाने की मनाही नहीं है लेकिन स्वास्थ्य से बढ़कर कोई चीज नहीं है और हम सब अपने परिजनों अपने घर व आस पड़ोस नगर के सभी लोगों का ध्यान रखते हुए शासन द्वारा निर्धारित किए गए बातों को अमल में लाते हुए त्यौहार को मनाए जिसमें इस बात का पूरा ध्यान रखें कि चेहरे पर मास्क आवश्यक रूप से लगाए रहे सामाजिक दूरी का पालन करें ज्यादा भीड़ भाड़ से बचें और जितना हो सके घरों से बाहर निकलने से बचें और इस बार की होली में हम सब यह संकल्प लें कि किसी भी कीमत पर लापरवाही ना करते हुए इस कोरोनावायरस को बढ़ने से रोकना है और इसके लिए ""मेरी होली मेरे घर"" की बात पर ध्यान रखें वही सर्वसम्मति से यह भी निर्णय लिया गया कि नगर वासियों को सचेत करने के लिए नगर पालिका द्वारा पूरे क्षेत्र में अलाउंस कराते हुए शासन द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों से अवगत कराया जाए जिससे लोगों में जागरूकता आए और सभी लोग इस त्यौहार में स्वास्थ्य के प्रति सचेत होकर त्यौहार मनाए

        बैठक में एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल ने कहा की हो सके इस त्यौहार में रंग ना लगाएं लोगों से गले ना मिले ज्यादा भीड़ में ना जाए यह सलाह आपके स्वास्थ्य के लिए दी जाती है होलिका दहन भी समय से पूर्व किया जाए होलिका दहन में जितना हो सके लकड़ी को बचाने का प्रयास करें और कंडे की होली को बढ़ावा दें होलिका दहन में भी ज्यादा भीड़ भाड़ ना करें बच्चे व बुजुर्ग दूरी बनाए रखें साथ ही साथ त्यौहार को शांति आपसी भाईचारे से मनाएं और नशे का प्रयोग ना करें आपने बताया कि यदि त्यौहार में लोग नशे से बचेंगे तो निश्चित रूप से यह पर्व बहुत ही शांति सुरक्षा व भाई चारे के साथ होगा साथ ही साथ आपने लोगों से यह भी कहा कि यदि कहीं अवैध शराब या ऐसी कोई बातें सामने आती हैं जो समाज के हित में नहीं है इस पर तत्काल पुलिस को हंड्रेड डायल या स्वयं मुझे अवगत करा सकते हैं आज की इस परिस्थिति में हम सब को सबसे पहले अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना है करोना जैसी महामारी को रोकने के लिए हम सब अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाएं शासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन किया जाए त्यौहार के दिन बाइक में दो से अधिक सवारियां ना बैठे इसके साथ-साथ क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा के लिए कानून व्यवस्था की भी आपने थाना प्रभारी को दिशा निर्देश दिए।

      बैठक में यह रहे उपस्थित- शांति समिति की बैठक में एसडीओपी कोतमा शिवेंद्र सिंह बघेल थाना प्रभारी भालूमाडॉ हरिशंकर शुक्ला पसान सीएमओ रामसेवक हलवाई एसईसीएल के प्रबंधक रंजीत सिंह पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शिवराज दत्त त्रिवेदी श्रमिक नेता ताराचंद यादव सुखविंदर सिंह मृगेंद्र सिंह स्वप्निल पांडे सिद्धार्थ दत्त त्रिवेदी गुड्डू मिश्रा संतोष गुप्ता राजू गुप्ता पार्षद इंद्र लाल केवट अजय यादव बद्री केवट रूपेश सिंह अंदू केवट, कान्हा मिश्रा डब्लू मिश्रा विकास जयसवाल रोशन प्रजापति जितेंद्र रजक हसन अंसारी रघुवंश सिंह मनोज पटेल अजय यादव  डॉक्टर एम एस सिद्दीकी मीडिया के राजेश सिंह दिवाकर विश्वकर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक भालूमाडॉ पुलिस स्टाफ उपस्थित रहें ।

Post a Comment

0 Comments