कोविड से बचाव के लिये पत्रकारों ने चलाया जागरूकता अभियान
अनूपपुर -26 मार्च 2021
राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना पॉजिटिव्स की संख्या तेजी से बढ रही है। इसे लेकर सरकार में जनता की सुरक्षा को लेकर चिंता बढी है। अनूपपुर जिले में भी लोग अभी कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीर नहीं हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील तथा जिला प्रशासन के प्रयत्नों का थोड़ा - बहुत असर तो लोगों में है। इसके बावजूद लोग मास्क लगाने , सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने से परहेज कर रहे हैं। लग रहा है मानो लोगों में कोरोना का जरा भी भय नहीं है।
लोगों में कोरोना के प्रति जागरूकता लाने के लिये विभिन्न समाजसेवी संगठन पिछले चार - पांच दिन से विभिन्न चौराहों में मास्क वितरण कर लोगों से इसे लगाए रहने का अनुरोध कर रहे हैं।
शुक्रवार , 26 मार्च को म प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारियो तथा अन्य वरिष्ठ पत्रकारों ने जिला सत्र न्यायालय परिसर में मास्क वितरित कर लोगों से इसे सार्वजनिक स्थलों में हमेशा पहनने की अपील की। म प्र श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष मंडल के प्रदेश सचिव मनोज द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द बियाणी, संभागीय अध्यक्ष अजीत मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शुक्ला, राजन कुमार, सुधाकर मिश्रा ने जिला सत्र न्यायालय परिसर में शासकीय अधिवक्ता दुर्गेन्द्र सिंह भदौरिया , न्यायालय के रीडर राजेश द्विवेदी तथा भारत ज्योति विद्यालय के कक्षा 9 के छात्र शौर्य द्विवेदी के विशेष सहयोग से माननीय जजों , अधिवक्ताओं एवं पक्षकारों को मास्क वितरित करके उनसे इसे सार्वजनिक स्थानों पर लगाए रहने की अपील की। न्यायालय में कार्य प्रभावित ना हो , इसलिये लंच के समय सभी से उनके कक्ष में भेंट कर गरिमामय तरीके से मास्क वितरित करके कोरोना संक्रमण पर ध्यानाकर्षण किया गया। जिला सत्र न्यायालय के लगभग सभी न्यायाधीशों ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए सभी से सार्वजनिक स्थलों पर मास्क अनिवार्य रुप से लगाए रखने की अपील की है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भी मास्क लगाए रखने की अपील करते हुए पत्रकारों की इस पहल का स्वागत् किया है।
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय में जन अभियान परिषद, केशव माधव सेवा संस्थान, शुभम सेवा संस्थान द्वारा विगत 23 मार्च से प्रतिदिन रोको - टोको अभियान के तहत विभिन्न चौराहों पर नि:शुल्क मास्क वितरित किया जा रहा है। यह समझाईश लोगों को दी जा रही है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सार्वजनिक स्थानों पर हमेशा मास्क लगाना सर्वश्रेष्ठ तरीका है। मास्क संक्रमण से बचाव करके आपकी तथा आपके परिवार की जिन्दगी बचा सकता है। टीका लगा हो या ना लगा हो, सभी लोगों को मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंशिंग बनाए रखने तथा हमेशा साबुन से हाथ धोते रहने की जरुरत है। जिला मुख्यालय मे लोगों को मास्क वितरण करते हुए लोगों को समझाईश दी । कोरोना वायरस से बचाव के लिये रोको टोको अभियान के तहत सामतपुर मन्दिर चौक, अमरकंटक तिराहा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय के सामने निःशुल्क मास्क वितरण अभियान चलाया गया है।
इस अभियान में गजेन्द्र सिंह, हरिशंकर वर्मा, सत्यनारायण सोनी, रिलायंस फाउंडेशन के अमितेष पाण्डेय , वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती रश्मि खरे , सहायक संचालक उद्यानिकी बी डी नायर, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश कुमार पांडे , दिलीप कुमार शर्मा, चचाई, धीरेंद्र द्विवेदी , सदस्य के रूप में श्रीमती संपतिया राठौर , विद्यानंद शुक्ला, दुलारे राठौर, पंकज मिश्रा , रोशन पुरी , प्रियेश द्विवेदी के साथ अन्य लोगों की सराहनीय भूमिका रही है।
0 Comments