Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

सेवानिवृत्त शिक्षिका हेमलता सेम हुई सम्मानित

अनूपपुर-26 फरवरी 2021



   पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रेम कुमार त्रिपाठी ने सेवानिवृत शिक्षिका हेमलता सेम के अनूपपुर स्थित  उनके निवास में पहुंचकर अभिनंदन पत्र ,वस्त्र और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किए । सम्मान समारोह में उनकी बहू ज्योति राव उनकी बिटिया स्वाति राव एवं दमाद लक्ष्मण राव बड़ी बेटी मीनू राव उनकी नाती सौम्या राव के साथ रानी पाण्डेय, साविता साहू,कमलनाथ फोरम के जिला अध्यक्ष सतेन्द्र स्वरूप दुबे, मण्डलम अध्यक्ष सामतपुर रियाज अहमद, पत्रकार संदीप गर्ग, सेवानिवृत्त शिक्षक बाबूलाल पाठक भी रहे । श्रीमती  हेमलता सेम ने शिक्षिका के रूप में  13 नवम्बर 1958  में प्रथम नियुक्ति प्राथमिक कन्या शाला पसला अनूपपुर से प्रारम्भ की और  46 वर्षों तक निरंतरता कार्य करते हुए दिसम्बर 2004 में  सेवानिवृत्त हुई। वर्षों तक विद्यालय में एक योग्य शिक्षिका की भूमिका अदा कर छात्र- छात्राओं के बीच मातृत्व प्रेम के साथ जिस प्रकार शिक्षा का अलख जगाया । प्रेम कुमार त्रिपाठी ने हेमलता सेम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्कूल शिक्षिका के रूप मे आप हमेशा छात्र तथा अभिभावकों से परस्पर पारिवारिक सम्बन्धों के साथ अपने कर्तव्यनिष्ठ ,कर्मठ शिक्षिका के रूप में हमेशा  याद किये जाएगी ।

Post a Comment

0 Comments