Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

ओवरलोड चल रही है यात्री बसें नहीं हो रहा नियमों का पालन

 भालूमाड़ा-25 फरवरी 2021

सुरेश शर्मा



 नगर से शहडोल जाने वाली पक्षीराज कंपनी की बस क्रमांक प्रतिदिन आमाडार  से शहडोल की दूरी तय करती है और प्रतिदिन सुबह लगभग 10:00 बजे भालूमाडॉ नगर से होकर गुजरती है बस में सीट संख्या से दोगुनी भीड़ प्रतिदिन होती है।

   अभी सप्ताह भर पूर्व ही दुखद घटना सामने आई थी जिसके बाद प्रशासन ने बसों की जांच परमिट ओवरलोड में कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया और कुछ बसों की जांच भी की गई लेकिन ग्रामीण क्षेत्र से होकर गुजरने वाली पक्षी राज की यह बस के लिए हर नियम कानून कोई मायने नहीं रखता तभी तो बस चालक द्वारा प्रतिदिन बस में भूसे की तरह सवारियों को भरकर ले जाया जाता है यहां तक की बस के दोनों डोर में लोग लटकते हुए यात्रा करते हैं इस संबंध में नगर के समाजसेवी युवकों ने बस चालक से कई बार विनम्र आग्रह भी किया कि ओवरलोड सवारियां लेकर ना जाए और नियमों का पालन करें उसके बाद भी बस चालक के द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया और बिना किसी डर व भय के प्रति दिन ओवरलोड सवारियां बसों में जा रही हैं वही नगर के युवकों संजय त्रिपाठी मानवेंद्र मिश्रा अमित सिंह रोहित सूरज पंकज पांडे ने बताया कि हमने बस चालक को दो-तीन बार सचेत किया है उसके बाद भी वह अपनी मनमानी पर उतारू है और इस संबंध में जिले के यातायात प्रभारी व जिम्मेदारों से अपेक्षा है कि उक्त बस मैं यात्रियों की सुरक्षा के साथ जो  खिलवाड़ किया जा रहा है उस पर अंकुश लगाते हुए नियमित जांच कार्यवाही की जाए जिससे किसी प्रकार की घटना दुर्घटना को समय रहते रोका जा सके।

Post a Comment

0 Comments